रायपुर – कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है।इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे।
आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का फोकस, बूथ ट्रेनिंग कार्यक्रम में पहुंचे लिलोठिया
प्रदेश कांग्रेस ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। आरक्षित सीटों के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय कांग्रेस के एससी विभाग के चेयरमेन राजेश लिलोठिया बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश मार्कडेंय ने कहा कि लिलोठिया के आगमन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। एयरपोर्ट पर पवन रात्रे, रोमा भारद्वाज, भवानी मरकाम आदि ने स्वागत किया।, मनोज निर्मलकर, पूनम पांडे, धनेश्वरी डांडे, संजू ठाकुर, लोकेश साहू, प्रकाश शर्मा आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया।