मैनपुर – महिला कांग्रेस मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपिल ने कहा है कि संसद जनता की आवाज होती है लेकिन जब देश में नया-भव्य संसद भवन का उद्घाटन हुआ तो देश के लिए मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों को संसद के नजदीक सड़कों पर अपमानित किया गया।
संसद भवन के करीब अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही महिला पहलवानों को प्रताड़ित करके देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों को अपमानित किया जाता है ,सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही के बल से पीटा गया। श्रीमती कपिल ने आगे कहा लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं,जनता की आवाज से चलता है।
खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं उन मेडलों से खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है, ये एकदम गलत है, पूरा देश आज मोदी सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।