Home छत्तीसगढ़ दुर्ग में 6 लाख के ब्राउन शुगर सहित 3 गिरफ्तार, एक फरार

दुर्ग में 6 लाख के ब्राउन शुगर सहित 3 गिरफ्तार, एक फरार

20
0

दुर्ग – पुलिस ने 6 लाख रुपए मूल्य के 274 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक युवक भागने में सफलता रहा। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। थाना मोहन नगर में आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (क) 27 21 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 


मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं विशेष सुत्र भी लगाये गये थे। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि विजय नगर बैंक कालोनी निवासी लाला साहू अपने साथियों के साथ मिलकर पिटर के खंडहरनुमा मकान के सामने अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और खंडहरनुमा मकान के पास हुलिये से मिलते 4 संदिग्ध लड़को को देखा गया। इसमें घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ा गया और एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया, जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 14 बंडल मिले, जिसमें 274 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई है। 


गिरफ्तार आरोपियों में लालाराम साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 27 वर्ष विजय नगर दुर्ग, नितिश पाण्डेय उर्फ छोटू राईट पिता भरत पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्रीन चौक दुर्ग तथा शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी पिता स्व. लक्ष्मीनारायण नागवंशी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्रीन चौक शामिल हैं। वहीं बुची उर्फ डोमेन्द्र देवांगन निवासी शंकर नगर दुर्ग फरार है। 


इस कार्रवाई में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि राघवेन्द्र सिंह, सायबर सेल से प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर एवं दुर्ग सिविल टीम से आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, मनोज कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।