Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – सूने मकान से चोरी हुए थे डेढ़ लाख के जेवर,...

छत्तीसगढ़ – सूने मकान से चोरी हुए थे डेढ़ लाख के जेवर, जांच में खुलासा, नौकरानी निकली चोर…

34
0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में आए दिन चोरी की वारदातों की खबरें मिलती हैं। इस बार ऐसी ही एक चोरी की वारदात में नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है। यह घर वालों की गैर हाजिरी में घर के सामानों पर हाथ साफ किया करती थी। रिसाली के शक्ति विहार में 19 अक्टूबर को चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चंद्रिका गंधर्व नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में डेढ़ लाख रुपयों के सोने के जेवर चोरी हुए थे, पुलिस ने महिला के पास से इन्हें भी बरामद कर लिया है। 
 

थाने में अभिषेक कोसरिया नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि उनके मकान में चोरी हुई है। जब वह परिवार के साथ दिवाली की शॉपिंग करने गए तो पीछे से किसी ने घर में दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जांच में पता चला कि इस घटना को घर की नौकरानी चंद्रिका ने ही अंजाम दिया था। चंद्रिका ने इस मकान के लॉक की डुप्लीकेट चाबी बनवा रखी थी। घटना के दिन इसी चाबी से वह घर में घुसी थी।