अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने राज्य सरकार की उपलब्धी बताई
शेख हसन मैनपुर
मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति ललिता यादव एवं ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने मैनपुर मे पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि गढ़बो छत्तीसगढ़ के सपने को भुपेश बघेल सरकार साकार कर रही है, छत्तीसगढ़ के आम जनता के विकास एवं शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन मे भुपेश बघेल सरकार नंबन वन सिद्ध हुई है पिछले दो वर्षो मे सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी एवं सभी वर्गो के हितो के लिए जमकर विकास कार्य किया है, भुपेश बघेल सरकार शपथ लेते ही सबसे पहले किसानो का कर्जा माफ किया पूरे विश्व मे यह पहली सरकार है जो दो रूपए किलो मे गोबर खरीद रही है और गोबर खरीदने के बाद उससे कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है गौरक्षा के क्षेत्र मे सरकार का उल्लेखनीय कार्य है, गौठान के माध्यमो से ग्रामीण अंचल के लोगो को रोजगार दिया जा रहा है।
श्रीमति यादव एवं मांझी ने आगे कहा केन्द्र सरकार को किसानो की दुख और तकलीफ दिखाई नही दे रही है केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानून लाये गये है, देश के किसान आज डेढ़ माह से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओ पर इस काले कानून को वापस लेने केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन मे बैठे है यह काला कानून को पूंजीपतियो का फायदा पहुंचाने की नियत से लाया गया है, दिल्ली के आंदोलन मे शामिल 60 से ज्यादा किसानो की मौत कड़ाके की ठंड के कारण हो गई लेकिन भाजपा नेताओ को मृतक किसानो के परिवार के प्रति संवेदनशीलता अबतक नही दिखा, केन्द्र के भाजपा सरकार छत्तीसगढ़़ के साथ सौतेले व्यवहार कर रही है। श्रीमति यादव ने कहा जल्द ही पूरे ब्लाॅक क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को और अधिक सक्रिय किया जायेगा कांग्रेस संगठन को मजबुत बनाने उनके द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है, पार्टी, जिला, प्रदेश से मिले निर्देशो का लगातार पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही है।