Home विदेश इमरान खान की पूर्व पत्नी का दावा, अनुच्छेद 370 पर पाक पीएम...

इमरान खान की पूर्व पत्नी का दावा, अनुच्छेद 370 पर पाक पीएम ने मोदी से की डील

60
0

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से ही पाकिस्तान में बैचेनी का माहौल है। जहां पाकिस्तान में इमरान खान को विपक्ष इस मुद्दे पर संसद से सड़क तक घेर रहा है। वहीं इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक सनसनीखेज खुलासा कर इमरान खान की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने जम्मू कश्मीर पर इमरान खान को लेकर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल एक साक्षात्कार में रेहम खान ने इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक गोपनीय समझौता किया है। उन्होंने दावा किया कि इमरान ने यह डील भारतीय प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए किया है। इस कारण वह इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। 

इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है। इमरान खान पहले से ही अनुच्छेद 370 के हटने से विपक्ष के निशाने पर है। वहीं उनकी पूर्व पत्नी के इस बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। संसद में लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी और नारेबाजी की जा रही है। रेहम के इस बयान ने पाकिस्तानी सियासत में आग में घी डालने का काम किया है। 

रेहम ने कहा कि मैं कहूंगी कि कश्मीर का सौदा हो गया है। हमें शुरू से ही सिखाया गया कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो भी हुआ है, वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए की गई कोशिशों का नतीजा है। 

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इससे पहले भी उन पर कई गंभीर आरोप लगाए है। पिछले साल हुए चुनावों के दौरान रेहम की एक किताब प्रकाशित हुई। किताब में इस बात का जिक्र किया गया था कि इमरान खान समलैंगिक हैं। 

जिसके बाद इस बात की चर्चा दुनिया भर में हुई थी। इससे पहले रेहम ने इमरान को पाकिस्तानी सेना का कठपुतली भी बताया था। तलाक के बाद रेहम कई बार इमरान खान पर संगीन आरोप लगा चुकी है।