छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता और स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं करेंगे. भाजपा की ओर से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेता आज प्रचार करेंगे. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई आला नेता प्रचार करेंगे.
12 नवंबर को पहले चरण के मतदान के बाद बुधवार नक्सलियों ने बीजापुर में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. जवानों को लेकर जा रहे ट्रक को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया.